January 24, 2026

बौर से लदे आम के पेड़ लगा रहे हैं प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद

Share

बौर से लदे आम के पेड़ लगा रहे हैं प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद

मछलीशहर तहसील क्षेत्र में आम के बगीचों में बौर लग गये हैं जिसे देखकर बागवान खुश हैं। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों का ध्यान मंजरी से लदे ये पेड़ बरबस ही आकर्षित कर ले रहे हैं। क्षेत्र के कुंवरपुर, बामी,खरुआवां,काछीडीह,करौरा,खजुरहट, करौरा, तिलौरा,भाटाडीह,ऊंचगांव,कठार, भटेवरा, धौरहरा, सटवां, रामनगर, सजईंकला आदि गांवों में छोटे-बड़े बगीचों और सड़कों के किनारे आम के बौर बहुत ही आकर्षक लग रहें हैं। मौसम की मार से ये बौर पूरी तरह सुरक्षित हैं। तहसील क्षेत्र में मुंगराबादशाहपुर कस्बे से सटे सरायडिंगुर और रामनगर गांवों में आम की खेती व्यवसायिक स्तर पर होती है। सरायडिंगुर के विमल प्रताप सिंह, कल्लू सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, अजय राणा प्रताप, अनिल सिंह, विवेक सिंह,ऋषभ सिंह आदि के पास बड़ी बागें हैं जिनमें दशहरी,चौसा,सफेदा और लंगड़ा प्रजातियों के आम हैं।इस सम्बन्ध में गांव के बागवान कल्लू सिंह कहते हैं कि बगीचे में दो दौर की दवा का छिड़काव पूरा हो गया है तीसरे चरण का छिड़काव अब करना है। पिछले साल की तुलना में आम के बौर अधिक ठंड के कारण करीब पन्द्रह दिन विलम्ब से आये हैं और कुछ कम भी आयें हैं लेकिन बौर बिना रोग के इतने सुरक्षित हैं कि पिछले साल की तरह ही उन्हें इस साल भी अच्छा दाम मिल जायेंगा।

About Author