February 7, 2025

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने किया एक्सपोजर विजिट

Share

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने किया एक्सपोजर विजिट

विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को एक्सपोजर विजिट के लिए शुक्रवार को प्रयागराज के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर बसों से पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह नौ बजे सार्वजनिक इंटर कॉलेज में इकट्ठा करके खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० अविनाश सिंह के नेतृत्व में ले जाया गया। ब्लाक स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता में प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को परिचयात्मक दौरे के लिये चुना गया था तथा विजिट के लिए अभिभावकों से सहमति पत्र भरवाया गया था। बच्चों को आनन्द भवन तथा उसी परिसर में स्थित तारामंडल, स्वराज भवन, चन्द्रशेखर आजाद पार्क,संगम की विजिट कराई गई। चन्द्रशेखर आजाद पार्क में बच्चों ने चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति को नमन किया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० अविनाश सिंह ने बच्चों से कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने ब्रिटिश सिपाहियों से लड़ते हुए अपने पिस्तौल की आखिरी गोली अपने सिर पर इसलिए मार ली क्योंकि वह अंग्रेजों के हाथों मरना नहीं चाहते थे।आजादी हमें ऐसे स्वाभिमानी देशभक्तों के चलते मिली है।
इस एक्सपोजर विजिट में खंड शिक्षा अधिकारी के अलावा ए आर पी गोरखनाथ मौर्य, उपेन्द्र सिंह, जीतलाल बिंद, जयप्रकाश मौर्य, शिक्षक अजीत सिंह, शिक्षिका सीमा मौर्या, संध्या सिंह, मृदुला श्रीवास्तव, कंचन सरोज ने सहयोग किया।

About Author