रबी की फसलों पर रब मेहरबान,भरपूर उत्पादन की उम्मीद
रबी की फसलों पर रब मेहरबान,भरपूर उत्पादन की उम्मीद
मछलीशहर तहसील क्षेत्र में रबी की फसलों पर रब की मेहरबानी बनी हुई है। बीच-बीच में बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी हुई जरूर लेकिन इससे किसानों को कोई विशेष क्षति नहीं हुई।कुल मिलाकर रबी की फसलें अच्छी हैं। कुदरत की कृपा ऐसी ही बनी रही तो किसानों का अच्छा उत्पादन मिलेगा।सरसों की फसल पक गई है किसान इनकी कटाई मड़ाई में जुटे हुए हैं।सरसों की पैदावार अच्छी है।रोग न लगने से सरसों के दाने दमदार हैं। ग्रामीण इलाकों में गेहूं और जौ के खेतों में दूर-दूर तक गेहूं की बालियों से भरे खेत लहलहा रहे हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के महापुर गांव का दृश्य है। यहां जहां तक नजर जा रही है,गेहूं की बालियों से भरे खेत उमंगपूर्ण नजारा प्रस्तुत कर रहे हैं।जैसे-जैसे आगे पीछे गेहूं बोये गये हैं वैसे ही आगे पीछे बालियां निकली हैं। मटर की फसल तैयार भी हो गई है किसान स्थानीय बाजारों पवांरा, सरायबीका, बंधवा बाजार, जमुहर, मीरगंज, सुजानगंज, जंघई, गरियांव और मछलीशहर तथा मुंगराबादशाहपुर कस्बों में मटर की हरी फलियों को ले जाकर बेच रहे हैं।चने की फसल में भी फलियों में दाने बैठ गये हैं और ग्रामीण इलाकों में हरे चने का होरहा लग रहा है। अरहर और अलसी की फसल भी अच्छी है।