September 20, 2024

एसएफआई को बैन करो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

Share

एसएफआई को बैन करो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

जे. एस. की दुखद मृत्यु सिद्धार्थन, पूकोडे केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान के दूसरे वर्ष के छात्र हैं। 18 फरवरी 2024 को विश्वविद्यालय ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया, सिद्धार्थन की असामयिक मृत्यु उनके कॉलेज के छात्रावास की सीमा के भीतर हुई, जहां उन्हें स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों और नेताओं द्वारा गंभीर मानसिक यातना और शारीरिक हमले को सहन करने के बाद फांसी पर लटका हुआ पाया गया था, इसी वाक्य को लेकर विद्यार्थी परिषद का केरल से विरोध शुरू होते हुए आज समूचे भारत में फैल गया है और राष्ट्रीय आवाहन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जौनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रतिरोध एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी प्रशांत सिंह एग्रोविजन प्रांत सहसंयोजक, ऋषिकांत सिंह जिला संयोजक जौनपुर, नमन सिंह विभाग कार्यालय मंत्री जौनपुर विभाग एवं रामप्रताप सिंह सदर नगर मंत्री की गिरफ्तारी हुई इसके पश्चात जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने आदम में जिजीविषा एवं साहस के साथ तिलकधारी महाविद्यालय के उत्तरी गेट पर “स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया को बैन करो” “स्टाप रेड टेरर” जैसे नारों के साथ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के पुतले का दहन किया।

About Author