January 24, 2026

अन्ना के प्रयास से बारीगांव- पूरेशवां रोड हो रहा रिपेयर अन्ना ने कटवार- बारीगांव-बेलासिनपुल सड़क प्रधानमंत्री बैंच 3 से मांगा है

Share

अन्ना के प्रयास से बारीगांव- पूरेशवां रोड हो रहा रिपेयर अन्ना ने कटवार- बारीगांव-बेलासिनपुल सड़क प्रधानमंत्री बैंच 3 से मांगा है

मछली शहर विधानसभा खबर-

बरसठी ब्लॉक के बारीगांव से पूरेसवां रोड का रिपेयर जज सिंह अन्ना के प्रयास से शुरू हो गया है अन्ना ने हाल ही में जिलाधिकारी जौनपुर और प्रधानमंत्री भारत सरकार से मांग किया था की कटवार बाजार से बारीगांव होते हुए बेलासिनपुल तक प्रधानमंत्री बैच 3 सड़क बनाई जाए, अन्ना की मांग अभी लंबित है और अन्ना के आवेदन पर प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा भेजा गया है निश्चित ही यह सड़क प्रधानमंत्री बैंच-3 सड़क से बनेगी और मछली शहर से सुरियावां भदोही मार्ग के लिए शॉर्टकट रास्ता आसान होगा अन्ना का यह प्रयास बेहद सराहनीय है ।

About Author