महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का हुआ समापन
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240309-WA0095-1024x678.jpg)
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का हुआ समापन
सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘उठो समाज के लिये उठो’ के साथ प्रारम्भ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ०सीमा सिंह ने सप्ताह भर से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच है जिससे प्रभावित होकर स्वयंसेवक एवं सेविकाएं सामाजिक उत्थान और समाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को खूब सरहा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० अंजनी कुमार मिश्र और आभार ज्ञापन डॉ० ओम प्रकाश यादव ने किया। उक्त अवसर पर प्रो० सुधीर कुमार सिंह, प्रो० इन्दु प्रकाश सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ० राजेश सिंह, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ० पतिराम राव, कुमार राज पाण्डेय, सूरज तिवारी, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।