February 7, 2025

सफलता के द्वार की चाबी है अनुशासन:आदेश सिंह

Share

सफलता के द्वार की चाबी है अनुशासन:आदेश सिंह

किसान के बेटे ने कठिन संघर्ष के साथ प्राप्त की तीन नौकरियां

जौनपुर। शाहगंज तहसील अन्तर्गत छबवाँ गाँव के निवासी विजय सिंह जो पेशे से किसान है। उनके बड़े बेटे आदेश सिंह ने 22 साल के कम उम्र में अपने लगन और मेहनत के बल पर बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी और आनलाइन के माध्यम से एक महीने के अंदर तीन तीन सरकारी नौकरियां सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल, सीआईएसएफ में कांस्टेबल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल में चयनित होकर परिवार और छबवाँ गाँव के साथ – साथ शाहगंज तहसील का नाम रोशन कर रिकार्ड कायम किया है। बताते चले कि आदेश अपने चाचा अजय सिंह जो एसडीएम शाहगंज के साथ गनर के पद पर तैनात है। उनसे प्रेरित होकर शुरु से ही सरकारी नौकरियों में जाने का दृढ़ संकल्प लिए थे।अभी 6 महीने पहले ही आदेश की बड़ी बहन लवली सिंह का भी आईटीबीपी में चयन हुआ था। जो अभी चंडीगढ़ में टेनिंग पर है। फिलहाल आदेश सिंह दिल्ली पुलिस में ज्वाइन करके आगे उच्च पदों की तैयारी करना चाहते हैं। और उच्च पदों पर रहकर देश सेवा करना चाहते हैं आदेश सिंह के इस उपलब्धि में छबवाँ गांव में प्रसन्नता का माहौल है एवं बधाईयाँ देने वालों का तांता लगा हुआ है।

About Author