February 7, 2025

भगवान शिव ही समस्त सृष्टि के कारण :रमेश सिंह

Share

भगवान शिव ही समस्त सृष्टि के कारण :रमेश सिंह

भगवान शिवजी प्रभु श्री राम के अनन्य: डॉ .उमेश चंद्र तिवारी

विधायक रमेश सिंह ने 150 मी. सीसी रोड बनवाने का दिया आश्वासन

सुईथाकला जौनपुर। शांति साधना आश्रम में महंत संत प्रकाश दास जी महाराज के पावन सानिध्य में महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व पर दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया।आश्रम में विधायक रमेश सिंह ने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।विधायक ने 150 मी. सीसी रोड बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि आश्रम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।श्री सिंह ने कहा कि मंदिर के शांतिमय वातावरण और आध्यात्मिक आनंद से अभिभूत हूं।अपने हृदय के उद्गार में उन्होंने कहा कि भगवान शिव ही इस सृष्टि के करण और रचयिता हैं। भक्तों पर जल्दी ही प्रसन्न होना भगवान शंकर का स्वभाव है। उन्होंने कहा कि शिव जी को सच्चे हृदय से भजने और जपने वाला मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने बताया कि भगवान शिवजी प्रभु श्री राम के अनन्य हैं।जो भी इंसान छल प्रपंच से दूर होकर उनके चरणों में निष्काम भाव से स्वयं को समर्पित करता है उसे परमानंद की प्राप्ति होती है। भगवान भोलेनाथ को भजने वाला मानव आवागमन के बंधन से मुक्त हो जाता है।

आश्रम के मंहत संत प्रकाश दास जी महाराज ने कहा कि शिव का संबंध साधना से है। जीवन का आदि और अंत ही शिव है।विशेष रात्रि और मुहूर्त का यह पर्व है । शिवजी की तपस्या और भक्ति से मनुष्य आत्म साक्षात्कार की अवस्था तक पहुंच सकता है जिससे उसे जड़ चेतन और समस्त सृष्टि में उस तत्व स्वरूप शिव का दर्शन होने लगता है। ऋषियों मुनियों और भक्तों के आदर्श जीवन ने मनुष्य के जीवन पर छाप छोड़ी है । ईश्वर के प्रति भक्ति और श्रद्धा भावना ही समाज को नैतिकता और धर्म के पतन से रक्षा करती है।धन की तरह धर्म का भी संग्रह जरूरी है। मशहूर भजन गायक बनारसी दास और रामप्रीत के निर्गुण भजन ने लोगों को भौतिकता से विरक्त करके ईश्वर की भक्ति के सागर में सराबोर कर दिया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के तमाम धर्मस्थलों से पधारे साधु संतों और भगवत प्रेमियों ने दीक्षा समारोह में हिस्सा लिया।

About Author