लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन बना कौतूहल का केंद्र
लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन बना कौतूहल का केंद्र
सुईथाकला। संत प्रसाद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल मिसिरपुर के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई।मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सविता पांडेय ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों के उत्साह की सराहना की।प्रदर्शनी के विषय में उन्होंने बच्चों से सवाल पूछे जिनका बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया।छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन के मॉडल ने लोगों में कौतूहल पैदा कर दिया।यह इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना। जैसे ही कोई भी कूड़ा कचरा इस डस्टबिन में डालता डस्टबिन पर लगा ढक्कन अपने आप खुल जाता और कूड़ा गिरने के बाद अपने आप बंद हो जाता। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चों में क्रियात्मकता और सृजनात्मकता लाने के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम को प्रायोगिक विधि से प्रदर्शित करने की प्रदर्शनी ही सबसे सरल उपाय है। बच्चों को कोई भी वैज्ञानिक विषय वस्तु सरलता से समझ में आ जाती है।प्रदर्शनी छात्रों में सर्वांगीण विकास करके उनका शैक्षणिक उन्नयन करती है।प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक समझ और दृष्टिकोण उत्पन्न होता है।छात्रों और छात्राओं ने वॉटर प्यूरीफायर, किडनी,ज्वालामुखी ,हृदय की संरचना ,पाचन तंत्र ,सौर परिवार और यातायात के नियम का मॉडल प्रस्तुत किया। अभिभावकों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई उत्कृष्ट प्रदर्शनी की प्रशंसा की। इस अवसर पर बीडीसी बृजेश वर्मा ,अंकित सिंह, सुरेश वर्मा ,नीरज मिश्रा, सूर्यभान यादव ,पूनम यादव ,राजू वर्मा सहित शिक्षक गण सूर्यपाल यादव ,हनुमान सिंह ,दीपमाला दुबे ,दिनेश कुमार सिंह,लक्ष्मी जायसवाल,प्रियंका सिंह,कविता अस्थाना,प्रमोद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।