September 20, 2024

निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करके युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही सरकार: डॉ उमेश चंद्र तिवारी

Share

निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करके युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही सरकार: डॉ उमेश चंद्र तिवारी

रोजगार मेले में 226 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण,8 कंपनियों ने किया प्रतिभाग

भारी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने रोजगार मेले में लिया हिस्सा

सुईथाकला/ शाहगंज। ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन गुरुवार को कौशल विकास मिशन,आईटीआई एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।रोजगार मेले में 226 से अधिक अभ्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें कुल 8 कंपनियों ने प्रतिभाग किया।रोजगार प्रदान करने के लिए 67 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की मोदी- योगी की सरकार के नेतृत्व में तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं में कौशल का विकास हो रहा है।उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार को दूरदर्शी विचारधारा वाली सरकार बताया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार निशुल्क प्रशिक्षण देकर ब्लॉक स्तर पर रोजगार देने का सराहनीय कार्य कर रही है। महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सरकार स्वावलंबी बना रही है।सैकड़ो की संख्या में महिलाओं और युवतियों में विशेष रुचि, उत्साह और उत्सुकता स्पष्ट रूप से दिख रही थी।बीडीओ सुभाष चंद्र ने कहा कि सरकार रोजगार देने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की जिससे सशक्त भारत का निर्माण होगा।जिला कौशल प्रबंधक अनूप पांडेय और जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात पांडेय ने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।संचालन प्रभात पांडेय ने किया।मौके पर तारा प्रणय तिवारी,रामप्रसाद सिंह, विनोद सिंह ,मोनू पांडे प्रधान,पंचम बिंद, अमरजीत मिश्रा ,राजेश उपाध्याय ,दयाराम पांडेय, चंद्रभूषण सिंह , बच्चू लाल यादव आदि उपस्थित रहे।

About Author