January 15, 2025

लिफ्ट सिंचाई मंडल वाराणसी में सम्मान समारोह आयोजित

Share

लिफ्ट सिंचाई मंडल वाराणसी में सम्मान समारोह आयोजित।

वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई कालोनी में कार्यालय अधीक्षण अभियंता लिफ्ट सिंचाई मंडल वाराणसी में सम्मान एवं विदाई समारोह मनाया गया।
लिफ्ट सिंचाई मंडल में कार्यरत संजय कुमार सिंह व निरंजन कुमार प्रोन्नति के उपरांत वरिष्ठ सहायक बनने पर
संजय सिंह का सिंचाई कार्य मंडल, वाराणसी में एवं निरंजन कुमार का नलकूप मंडल, वाराणसी में पदस्थापना/ तबादला होने पर कार्यालय के कर्मियों द्वारा सम्मान व विदाई समारोह मनाया गया साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी, संजय पांडेय, कनीज फातिमा , मो0 तारिक फरीदी, जयशंकर सिंह, साधना श्रीवास्तव, मो0 आरिफ अंसारी, दीनानाथ, राम अवतार राम, रत्नेश प्रसाद, राम सजीवन, सुनील कुमार, मूसा, राजेंद्र, संजय , उदय आदि शामिल रहे।

About Author