September 20, 2024

डायट जौनपुर: तीन दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण का शुभारंभ

Share

डायट जौनपुर: तीन दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण का शुभारंभ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर में तीन दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण का शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रविंद्र नाथ द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अपने उद्बोधन में डॉक्टर रविंद्र नाथ ने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षणरत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से आग्रह किया कि वे यहांँ से संस्कृत-प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने-अपने विद्यालयों में इसे सरलता पूर्वक एवं व्यावहारिक ढंग से छात्र-छात्राओं को सिखाएंँ। इस प्रशिक्षण में जनपद जौनपुर के 22 ब्लॉकों से आए हुए परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक /अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के नोडल / संदर्भदाता डायट प्रवक्ता डॉक्टर शैलेश कुमार ,पुष्कर मिश्र,विमलेश कुमार विश्वकर्मा,ज्योति श्रीवास्तव ने अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। मंच का संचालन डायट प्रवक्ता डॉक्टर अश्वनी पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर वरुण कुमार यादव , प्र. स. दुर्गा शंकर राय आदि मौजूद रहे।

About Author