February 5, 2025

एक बार फिर मानवता की मिसाल बना अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार

Share

एक बार फिर मानवता की मिसाल बना अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार

जौनपुर – जहाँ आज भाग दौड़ वाली दुनिया में लोग अपने में परेशान है वहीं पर अतुल वेलफेयर ट्रस्ट के परिवार ने एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश किया! जैसा कि बताते चले अतुल वेलफेयर ट्रस्ट आज जिले में सभी क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के साथ मिलकर समाज में एक मुकाम हासिल किया है जिसकी  एक पहल तीसरे समुदाय को भी जोड़कर उनके साथ भी समाजसेवा में एक मिसाल पेश किया! इसी क्रम में खेता सराय में एक बहुत ही गरीब महिला के बीमार होने की सूचना अतुल वेलफेयर ट्रस्ट की किन्नर समाज के अध्यक्ष बिट्टू किन्नर को मिला, वह उनके घर गई और पता चला कि उनकी बहु की बहुत ज्यादा तबियत खराब है खून बस 2 पॉइंट है ऐसे में उनके पास आने जाने डॉक्टर और दवा के लिए पैसे नहीं थे वह पूरी तरह से असहाय और मजबूर है, ऐसे में बिट्टू किन्नर ने अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह को फोन से संपर्क किया उर्वशी सिंह ने उन्हें जौनपुर मरीज को लाने के लिए कहा, तब अपने स्वयं साधन से जौनपुर में लाकर मरीज़ को हॉस्पिटल में एडमिट कराया और संस्था के ही अंकित और कुछ सदस्यों ने तत्काल खून देकर महिला की जान बचाने मे सफल रहे,! आज ट्रस्ट परिवार के द्वारा प्रतिदिन एक दो यूनिट खून की व्यवस्था करके लोगों के लिए लाइफ लाइन बन गयी है, बता दे कुछ दिन पहले एक गरीब घुमंतू बंजारा परिवार की बिटिया के डिलिवरी के लिए ब्लड की कमी के कारण ऑपरेशन होने मे परेसानी हो रहीं थीं, ये ख़बर उर्वशी सिंह को पता चला तो उन्होंने उस बिटिया को रात में जाकर ब्लड मुहैया कराया, जिससे उस बिटिया का ऑपरेशन हुआ और उसने बेटे को जन्म दिया, तब उस बिटिया ने कहा कि मैं आजीवन उर्वशी सिंह की आभारी रहूंगी जहा आज दुःख के समय अपने साथ मे नहीं खड़े रहते हैं ऐसे में एक महिला आज हर वर्ग के लिए खड़ी हो रहीं हैं यह समाज के लिए एक मीसाल है!इन्हीं समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान से लेकर बहुत सारे सम्मान से सम्मानित किया गया है! आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर नारी रत्न से सम्मानित करने के लिए दिल्ली बुलाया गया है!

About Author