तालामझवारा गांव में एक विवाहिता की हुई मौत
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot_20230515-114344_Gallery-1024x550.jpg)
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था मौत हो गई। बुधवार की शाम करीब 6 बजे विवाहिता की कमरें में पंखे के सहारे दुपट्टे से झूलती शव मिलने से परिजनों में कोहरा मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताया गया कि तालामझवारा गांव निवासी रणजीत की पत्नी ज्योति चौबे ने गले में फांसी लगाकर अत्महत्या कर लिया। घटना के समय घर के लोग कहीं बाहर गए हुए थे वापस आकर देखा तो ज्योति के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने ज्योति को पुकार परंतु अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों दरवाजे का कुंडी तोड़कर कमरे के अंदर घूस कर देख तो वह लोग दंग रह गए और आनन-फानन में ज्योति को सामुदायिक स्वास्थ्य के रेहटी ले गयें जहां पर डॉक्टर ज्योति को मृत घोषित कर दिया। ज्योति का मयका आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के खलीयानी गांव बताया गया। हालांकि देर रात तक ज्योति के मायके वाले मौके पर नहीं पहुंचे थे। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहें है।