पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,

जौनपुर।
थाना गौराबादशाहपुर व थाना केराकत की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, मुठभेड़ दौरान गोली लगने से 01 अभियुक्त घायल, कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 देशी तमंचा मय एक खोखा कारतुस .315 बोर , एक जिन्दा कारतूस बरामद।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री बृजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री गौरव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक-05.02.2024 को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, चन्दन कुमार राय द्वारा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि कुछ बदमाश आजमगढ से जौनपुर के तरफ आ रहे है। जो कोई संगीन वारदात करने वाले है। कि इस सूचना पर विश्वास करके थाना केराकत पुलिस को सूचना दिया गया कि थोडी देर में श्री रामजनम यादव प्र0नि0 केराकत मय पुलिस टीम के साथ केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास मिले तथा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग करने लगे। कि थोड़ी देर बाद कुछ वाहनों की बीच से एक मो0सा0 पर 02 व्यक्ति हाइवे वाले रोड से आते दिखाई दिये जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया पुलिस टीम को अचानक सामने देखकर मो0सा0 सवार तेजी से मोड़कर पुनः नेशनल हाइवे से आजमगढ़ की तरफ भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया कि चौकी धरसंड मोड पर मोटरसाइकिल नेशनल हाइवे से बायें तरफ चौकी धरसंड गांव के रास्ते पर मुड़ गये तथा बदमाशों ने जान मारने की नियत से पुलिस पार्टी को लक्ष्य करके फायर किये कि 01 गोली थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के उपर से निकल गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में फायर किया गया। जिसमें 01 बदमाश के दाहिने पैर में लगी। घायल व्यक्ति से नाम पुछा गया तो अपना नाम अयान अली उर्फ गठरा उर्फ अप्पा पुत्र अफसर अली निवासी वार्ड नं0 32 ईदगाह ग्वालटोली होसंगाबाद थाना कोतवाली जनपद होसंगाबाद म0प्र0 बताया गया। कुछ दुर पर UP 62 AR 1075 हीरो HF डिलक्स काले रंग की मो0सा0 मिला। पुलिस द्वारा काम्बिग के बाद दुसरे अभियुक्त को थोडे दुर से भागते हुए घेर कर पकड़ लिए जिसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सफीर हुसैन पुत्र इमरान हुसैन निवासी अचला देवी घाट सिपाह ईरानी मुहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर बताया। घायल अभियुक्त अप्पा हुसैन उपरोक्त को दवा इलाज एवं डाक्टरी हेतु सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर रवाना किया गया। जहाँ पर इलाजरत है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.सफीर हुसैन पुत्र इमरान हुसैन निवासी अचला देवी घाट(सिपाह) ईरानी मुहल्ला थाना कोतवाली उम्र करीब 24 वर्ष
- अयान अली गठरा उर्फ अप्पा पुत्र अफसर अली निवासी नर्वदा पुरम थाना कोतवाली जनपद होसंगाबाद (मध्य प्रदेश ) उम्र करीब 25 वर्ष (घायल)
बरामदगी-
1.एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स रजिस्ट्रेशन नं0 UP 62 AR 1075 । - एक देशी तमंचा 315 बोर ,एक खोखा कारतूस .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
आपराधिक इतिहास –
1. शफीर हुसैन पुत्र इमरान हुसैन निवासी अचला देवी घाट(सिपाह) ईरानी मुहल्ला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0 154/2018 धारा 147/148/149/307/332/504/506 आईपीसी थाना कोतवाली जौनपुर । - मु0अ0सं0 349/2022 धारा 504/506/507 आईपीसी थाना कोतवाली जौनपुर ।
- मु0अ0सं0 71/2024 धारा 379 आईपीसी थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर ।
- मु0अ0सं0 25/2024 धारा 307/411/413 आईपीसी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
2. गटरा उर्फ अप्पा हुसैन पुत्र अफसर हुसैन निवासी नर्वदा पुरम थाना कोतवाली जनपद होसंगाबाद (मध्य प्रदेश ) । (घायल)
1.मु0अ0सं0 569/2018 धारा 392 आईपीसी थाना एसबाग जिला भोपाल मध्यप्रदेश ।
2.मु0अ0सं0 582/2018 धारा 379 आईपीसी थाना कोलार रोड जिला भोपाल मध्यप्रदेश ।
3.मु0अ0सं0 417/2022 धारा 279,337,338 भा0द0वि0 थाना बेलखेडा जिला जबलपुर म0प्र0 ।
4.मु0अ0सं0 63/2021 धारा 379/392 आईपीसी थाना अमलाघर भोपाल म0प्र0 । - मु0अ0सं0 283/16 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली जिला नर्मदापुरम म0प्र0 ।
- मु0अ0सं0 62/2021 धारा 379/392 आईपीसी थाना अमलाजीआरपी भोपाल म0प्र0 ।
7.मु0अ0सं0 271/18 धारा 392/34 आईपीसी थाना अयोध्या नगर भोपाल म0प्र0 । - मु0अ0सं0 71/2024 धारा 379 आईपीसी थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर ।
- मु0अ0सं0 25/2024 धारा 307/411/413 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री चन्दन कुमार राय थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मय टीम ।
2.प्रभारी निरीक्षक श्री रामजनम यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर मय टीम ।
3.उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।