September 19, 2024

पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी के माल व 4287 रु0 नगद सहित किया गया गिरफ्तार-

Share

,जौनपुर।

थाना केराकत पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी के माल व 4287 रु0 नगद सहित किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा- निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक राम जन्म यादव के नेतृत्व मे मय केराकत पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र केराकत में हुई चोरी जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 50/24 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 14/2024 धारा 380/411 भादवि थाना केराकत जौनपुर पंजीकृत है का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त गण 1. चन्दन कुमार पुत्र श्री अमरनाथ कुमार निवासी ग्राम शेखजादा थाना केराकत जनपद जौनपुर व 2. मखंचू कुमार पुत्र स्व0 राजू कुमार निवासी सरायवीरु थाना केराकत जिला जौनपुर को दिनांक 04.02.2024 को रात्रि समय 11.38 बजे ब्लाक मोड़ तिराहा केराकत के पास से मय चोरी के माल व 4287 रु0 नगद के साथ गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया । अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. चन्दन कुमार पुत्र अमरनाथ कुमार निवासी ग्राम शेखजादा थाना केराकत जौनपुर
  2. मखंचू कुमार पुत्र स्व0 राजू कुमार निवासी सरायवीरु थाना केराकत जिला जौनपुर

बरामदगी का विवरण-
1-एक 15 ली बैल कोल्हू , दो हारपिक ,बाथ साबुन 6 मारगो ,एक हल्दीराम भुजिया 1 किग्रा पैक, एक जोडी पायल,दो विछिया , एक प्लास्टिक के बोरे मे 10 किलो दाल,4287 रु0 नगद , एक इनवर्टर EXIDE

अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1-मु0अ0सं0 50/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना केराकत थाना केराकत जनपद जौनपुर
2- मु0अ0सं0 14/2024 धारा 380/411 भादवि थाना केराकत थाना केराकत जनपद जौनपुर

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

  1. प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव थाना केराकत जौनपुर ।
  2. उ0नि0 प्रतिमा सिंह ,हे0का0 सुरेन्द्र कन्नौजिया , का0 रामअवतार सिंह,हे0का0 सुहेल अहमद,हे0का0 दीनानाथ थाना केराकत जौनपुर।

About Author