February 6, 2025

श्री राम का जीवन सभी नागरिकों के लिए सर्वथा अनुकरणीय : सुरेश पांडेय

Share

श्री राम का जीवन सभी नागरिकों के लिए सर्वथा अनुकरणीय : सुरेश पांडेय

आशीर्वाद समारोह के उपलक्ष में श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन

सुईथाकला/ शाहगंज। बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर में शनिवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।आशीर्वाद समारोह के उपलक्ष में श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। प्रबंधक सुरेश पांडेय ने चरित्र निर्माण और संस्कारों का मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला छात्र-छात्राओं के बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से धैपूर्वक प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए प्रेरित किया।कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के पश्चात छात्र-छात्राएं गुरुजनों और परिवार से प्राप्त संस्कारों को लेकर एक नए परिवेश में प्रवेश करेंगे। अपने सत्कर्म चरित्र और सद्गुणों की महक को दूर-दूर तक बिखरेंगे ।प्रबंधक ने प्रभु श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री रामचरितमानस पाठ के आयोजन से बच्चों में संस्कारों का जन्म होता है ।धर्म ,अध्यात्म और श्री राम के प्रति आस्था और श्रद्धा की भावना उत्पन्न होती है। सामाजिक समरसता, प्रेम ,एकता और अखंडता की विचारधारा जन्म लेती है।भगवान राम के जीवन से शिक्षा ग्रहण करके उसे अपने जीवन में लागू करने का आह्वान किया। श्री राम का चरित्र संपूर्ण मानव जाति के लिए अनुसरण करने योग्य है। उनका जीवन एक आदर्श पुत्र, एक आदर्श राजा, एक आदर्श गुरु भक्त ,पिता और एक आदर्श पति का जीवन था। उनका जीवन सभी नागरिकों के लिए सर्वथा अनुकरणीय है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडेय, प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह, दुष्यंत मिश्र, डॉ रणंजय सिंह, आदर्श सिंह,रमेश पांडेय, दयानंद पांडेय सहित समस्त शिक्षक गण एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

About Author