February 5, 2025

औलिया सीरत कमेटी ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

Share

8 फरवरी को जशने मेराज उन नबी स०अ०व० व जुलूस मदहे सहाबा रज़ि०

औलिया सीरत कमेटी ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर।
औलिया सीरत कमेटी के बैनर तले जुमेरात को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
इस मौके पर उपस्थित कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि 8 फरवरी को शहर में कौमी एकजहती का जलसा, जुलूस निकाला जाएगा । जिसके लिए प्रशासन की पहले की तरह सभी सहयोग जरूरी है। इस सम्बंध में औलिया सीरत कमेटी के साबिक सदर कमालुद्दीन अन्सारी ने मीडिया को बताया कि
जुलूस जशने मेराज उन नबी स०अ०व० 26 रजब मुताबिक शनिवार को औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार में जलसा व क़ौमी एकजहती
का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिसमें आई विभिन्न अंजुमनों व फन सिपाहगिरी अखाड़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
कमालुद्दीन अंसारी ने बताया कि जुलूस अल्लाह के रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स०अ०व० के मेराज यानी अर्शे मोअल्ला सातवें आसमान पर गयेे। वहाँ अल्लाह (ईशवर) से बात किया और वहीं पर नमाज़ का तोहफा मिला। जो नमाज़ में अल्लाह के रुबरु होते हैं । इसलिए हम लोग जुलूस जश्ने मेराज उन नबी स०अ०व० चांद की तारीख़ 26 रजब मुताबिक 8 फरवरी को मनाया जाएगा।
इस मौके अनवारूल हक गुड्डू साबिक सदर शम्स तबरेज़ जनरल सेक्रेटरी,मो०साबिर राजा,मो० अकरम मंसूरी ,अन्सार इदरीसी, राजा नवाब, रेयाजुददीन अल्वी,मो० बेलाल अन्य मौजूद रहे।

About Author