धर्मगुरुओं ने टीबी रोग के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का आश्वासन दिया
धर्मगुरुओं ने टीबी रोग के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का आश्वासन दिया
-सीएमओ ने अपने आफिस ने बुलाकर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से इस संबंध में की अपील
-डीटीओ ने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तथा टीबी रोगियों की योजनाओं के बारे में बताया
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में उनके ही कार्यालय में जनपद के सभी धर्मगुरुओं को टीबी रोग पर संवेदीकृत किया गया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डीटीओ डॉ राकेश कुमार सिंह ने टीबी रोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम तथा शासन की टीबी रोगियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने आए हुए सभी धर्मों के गुरुओं से अपने समाज में आम लोगों के बीच टीबी रोग के प्रति जागरूकता फ़ैलाने तथा उनके उपचार के लिए चल रही योजनाओं के प्रसार-प्रसार की अपील की। धर्म गुरुओं ने भी उन्हें टीबी रोग के बारे में जानकारी देकर समाज में जागरूकता फ़ैलाने का आश्वासन दिया। सीएमओ ने उनसे निक्षय मित्र बनकर मरीजों को उपचार के दौरान पोषण सामाग्री देने का निवेदन किया जिस पर भी उन्होंने अपनी सहमति दी। सीएमओ ने कहा कि 24 मार्च क्षय उन्मूलन के संबंधित कार्यक्रम के दौरान निक्षय मित्र बनकर क्षयरोग उन्मूलन अभियान में सहयोग देने वाले धर्मगुरुओं को भी विभाग सम्मानित करेगा। सीएमओ ने प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन क्षय उन्मूलन अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) सलिल कुमार द्वारा किया गया।