October 18, 2024

रोटी के लिए काक चेष्टा और बाल चेष्टा का खेल हो रहा दुर्लभ

Share

रोटी के लिए काक चेष्टा और बाल चेष्टा का खेल हो रहा दुर्लभ

बढ़ता शहरीकरण और उसके लिए बढ़ते कंक्रीट के जंगलों के बीच अब घरों की मुंडेर पर बैठ कर बच्चों के हाथों से रोटी छीनने के लिए कौवों की चेष्टा और रोटी की लालच में कौवों को अपने पास बुलाने की बाल चेष्टा का खेल अब दुर्लभ हो चला है।पुराने समय में खपरैल के घरों में बड़े- बड़े आंगन हुआ करते थे और सबेरे – सबेरे दो चार कौवे उन पर बैठकर कांव-कांव की रट लगा देते थे घरों में छोटे बच्चे हाथ में रोटी लिए कौवे को पकड़ने की चेष्टा में उन्हें ललचाकर खाते। रोटी के खत्म होने तक कौवे की चेष्टा रोटी पर और बच्चे की चेष्टा कौवे पर लगी रहती थी। गांवों में भी अब पक्के मकानों से बड़ी आंगन गायब हो गई और मुंडेर तो रह ही नहीं गई। छोटी-मोटी जो आंगन बची भी उस पर लोहे की जालियां लग गई। एक समय मुंडेर पर कौवों का बोलना मेहमान के आने की सूचना माना जाता था लेकिन आदमी के जीवन में ही इतना कांव-कांव हो गया कि कौवों की कांव-कांव पर कोई ध्यान ही नहीं देता।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का शनिवार सुबह का दृश्य है जहां कौवा फर्श पर पड़ी रोटी पर और बालक कौवे पर अपनी चेष्टा लगाये हुए है।पूछे जाने पर गांव के बुजुर्ग शेर बहादुर सिंह कहते हैं कि उनके बचपन में यह आम बात हुआ करती थी। कौवों का बच्चों से रोटी छीनकर उड़ जाना आंगन में बैठे लोगों के लिए बड़ा ही मनोरंजक हुआ करता था। अब तो कौवों की खोज केवल श्राद्ध के दिन होती है। कौवों की संख्या भी अब पहले जितनी नहीं रही।

About Author