February 5, 2025

Jaunpur news भूमि विवाद में वृद्ध की हत्या का आरोप

Share

भूमि विवाद में वृद्ध की हत्या
परिजनों ने मारकर फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप
पुलिस चार को हिरासत में लेकर कर रही पूछतांछ
जौनपुर बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के बनगांव भूमिहार गांव में बुधवार की शाम भूमि विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि मारने के बाद फांसी पर लटका दिया गया। पुलिस मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मौके पर सीओ प्रतिमा वर्मा सहित सर्किल के सभी थानों की पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद रही।
उक्त गांव निवासी 60 वर्षीय रामपाल यादव का सगे भाई रामजस से लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है। शाम को झाल झंकाड़ हटाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था। थोड़ी देर बाद रामपाल का पशुशाला में लोहे के एंगल से साड़ी के सहारे शव लटका हुआ मिला। घास काटकर लौटी पत्नी जयाप्रदा शव देखते ही शोर मचाते हुए हशिया से काटकर पति को नीचे उतारा। परिजनों का आरोप है कि विवाद के चलते रामपाल को मारकर एकांत देखते हुए फांसी पर लटका दिया। उधर सूचना मिलते ही सीओ प्रतिमा वर्मा व प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे मयफोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गए।पुलिस मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया तथा घटना के कारणों के छानबीन में जुटी रही। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज की जाएगी। घटना के कारणों के बाबत बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

About Author