February 5, 2025

बेलावा में विधायक निधि से निर्मित दो वाटर एटीएम और ग्राम कटहरी में एक वाटर एटीएम का लोकार्पण किया।

Share

जल ही जीवन हैं….
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलावा में विधायक निधि से निर्मित दो वाटर एटीएम और ग्राम कटहरी में एक वाटर एटीएम का लोकार्पण किया।
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में इन गांवो के निवासी गण को शुद्ध पेयजल प्राप्त नहीं होने से और खारा पानी पीने के कारण ग्रामीण विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जा रहे थे, ग्रामीणों की पीने योग्य शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु इन गांवों में अपनी विधायक निधि से वाटर एटीएम की स्थापना किया।

वाटर_एटीएम

About Author