October 19, 2024

दोपहर बाद खिली धूप तो बच्चों ने छतों पर डाल दिया डेरा

Share

दोपहर बाद खिली धूप तो बच्चों ने छतों पर डाल दिया डेरा

शनिवार की सुबह मछलीशहर तहसील क्षेत्र में कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद जैसे ही धूप खिली बच्चों की खुशी में इजाफा हो गया। पतंगें लेकर बच्चे घरों की छतों पर चढ़ गये और पतंगबाजी का दौर गलन के बावजूद शुरू हो गया।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां बच्चे छत पर शनिवार को पतंगबाजी कर रहें हैं।भीषण ठंड और गलन के चलते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने निजी विद्यालयों में भी शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया था उधर परिषदीय विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहले से ही 15 जनवरी तक बंद चल रहे हैं। ऐसे में बच्चों की घर बैठी फौज बस सूर्यदेव पर नजरें टिकाए रहती है। धूप खिलते ही खेलकूद शुरू हो जा रहा है।
मकर संक्रांति नजदीक गयी है ऐसे में बाजारों और कस्बों में रंग बिरंगी पतंगों से दुकानें सज गई हैं जहां बच्चे डोर और पतंग की खरीदारी कर रहे हैं। लगातार स्कूल बंद चलने से पतंग की बिक्री भी खूब चल रही है जिससे दुकानदार खुश हैं लेकिन अभिभावकों को इस बात की चिंता बढ़ गई है कि गलन के बीच ज्यादा समय तक छतों पर पतंगबाजी का बुरा असर बच्चों की सेहत पर पड सकता है।

About Author