सनातन मानव सेवा समिति द्वारा कमल वितरण किया गया
सनातन मानव सेवा समिति द्वारा कमल वितरण किया गया
वरिष्ठ पत्रकार उमेश मिश्रा एवं कृपा शंकर यादव एवं विनय श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह चौहान के द्वारा वितरण किया गया
गरीबो व जरूरतमंदों को बांटा गया कम्बल
जनपद जौनपुर के सिरकोनी क्षेत्र के सैदपुर की मुसहर बस्ती में शनिवार को सनातन मानव सेवा समिति ने कम्बल वितरित किया।कम्बल वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कम्बल वितरण के पश्चात संस्था के प्रबंधक रणविजय सिंह ने कहा कि गरीबो तथा जरूरतमंदों के लिए कार्य करना काफी सन्तोषप्रद होता है। ।यह संस्थाए ठंड में कम्बल वितरण के अलावा गरीबो के बेटियों की शादी,उपचार तथा खाद्यन्न में भी काफी मदद करती है।ठंड में सिकुड़ रहे गरीबो को कम्बल मिंलने से काफी राहत मिलेगी।कार्यक्रम में संस्था ने पत्रकार कृपाशंकर यादव,विनय श्रीवास्तव,अंकित श्रीवास्तव, वीरेंद्र चौहान,गोलू सिंह के हाथों भी कम्बल वितरित कराया।
कम्बल मिलते ही गरीबो के चेहरे पर काफी खुशी रही।
संस्था के प्रबंधक रणविजय सिंह तथा उप प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सोच सदा गरीबों के हित मे रहती है।हम मदद देने का काम सदैव करते रहेंगे।