February 6, 2025

मनमानी ढंग से कराया जा रहा नाली निर्माण कार्य

Share

मनमानी ढंग से कराया जा रहा नाली निर्माण कार्य

मामला-मानक का अनदेखा करते हुए लगाया जा रहा निर्माण सामग्री

जौनपुर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लाख जतन किया जाता हैं कि सरकार की साख पर कोई आंच न दिखाये लेकिन मुख्यमंत्री के लाख जतन करने के बावजूद भी नगर पंचायत कजगांव में भयंकर रूप से सरकार के इरादों पर पानी फेरने में तेजी से जुटा है बता दें कि उक्त नगर पंचायत के(वार्ड संख्या 9 नई बाजार)में नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमितता फैलाई जा रही है जहां नाली बनवाने में अच्छे क्वालिटी का ईट व बालू का प्रयोग किया जाना चाहिए था वही ठेकेदार के द्वारा दो नम्बर का ईट व बालू लगाकर नाली बनवाया जा रहा है तथा नाली में जमकर धन उगाही करने में लोग काफी तेजी से जुट गये है इस नाली निर्माण में ठेकेदार के द्वारा जमकर अनियमितता किया जा रहा है यहां तक कि इस प्रकार किया जा रहा नाली निर्माण कार्य कि प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष भी पुरी तरह से कुम्भकर्णी निद्रा में लीन है|जब इस नाली निर्माण के बारे में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक से दूरभाष पर नाली निर्माण के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाईल बन्द था|

About Author