रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में मनेछा खेतासराय की टीम ने हुसैनाबाद को 44 रन से हराया
रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में मनेछा खेतासराय की टीम ने हुसैनाबाद को 44 रन से हराया
सुईथाकला/ शाहगंज। विकासखंड क्षेत्र के कटघर रामनगर स्थित चंद्रकला फिलिंग स्टेशन सारी जहांगीर पट्टी द्वारा आयोजित चंद्रकला क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुईथाकला के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप सिंह गप्पू रहे।फाइनल मैच में मनेछा की टीम विजयी हुई। सबसे शानदार प्रदर्शन के लिए हुसैनाबाद के गोलई यादव को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में कूलर पंखा दिया गया। उन्होंने 59 रन बनाकर पांच विकेट चटकाए । मुख्य अतिथि ने जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।पूर्व ब्लाक प्रमुख ने टीम को प्रतिभा में निखार लाते हुए जिले और प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि खेल भावना में सभी समान होते हैं।खेल को खेल की भावना से युक्त होकर खेलने में आनंद आता है।इसमें ईर्ष्या- द्वेष की भावना का कोई स्थान नहीं होता। खेल ऐसा माध्यम है जो परस्पर दिलों की दूरियों को दूर करके मनुष्य को मनुष्य के निकट लाता है। जिले, प्रदेश, देश और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को समाप्त करता है । लोगों के बीच मनों की दूरियों को दूर करके भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है।खेल समाज को जोड़ने का काम करता है। खेलकूद का मानव जीवन में अपना अलग महत्व होता है।क्रिकेट टूर्नामेंट में जनपद जौनपुर, सुल्तानपुर सहित कई जिलों की कुल 106 टीमों ने प्रतिभाग किया।रोमांचक मैच मुकाबले में मनेछा खेतासराय और हुसैनाबाद की टीम की कांटे की टक्कर हुई।मनेछा खेतासराय की टीम ने 4 विकेट पर 6 ओवर में 44 रन बनाकर हुसैनाबाद की टीम को करारी शिकस्त दी।
इससे पहले हुसैनाबाद की टीम ने 8 विकेट पर 8ओवर में 43 रन बनाया था। हुसैनाबाद की टीम उपविजेता रही।विजयी टीम के सभी खिलाड़ियों को पंखा भेंट करके सम्मानित किया गया।उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में डिनर सेट दिया गया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष अमित सिंह ने उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने क्रिकेट मैच के सकुशल समापन के लिए पूरी टीम और सहयोगियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अविनाश तिवारी, अजीत प्रताप सिंह , विकास सिंह,ओमकार सिंह,राम प्रज्वलित यादव,लाला यादव, डा.रामचंद्र यादव, इंद्रपति वर्मा, अजय मिश्रा अध्यक्ष, मो. अवरार,रवि सिंह उपाध्यक्ष संदीप यादव उपाध्यक्ष, राहुल यादव कोषाध्यक्ष,रोहित यादव कोषाध्यक्ष, सूरज यादव कोषाध्यक्ष, सचिन यादव संचालक, सनी यादव संचालक , राहुल यादव उपसंचालक, संदीप सिंह, राजन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।