October 19, 2024

खुदौली क्रय केंद्र पर धान खरीद न होने से किसान परेशान

Share

खुदौली क्रय केंद्र पर धान खरीद न होने से किसान परेशान

दो हज़ार से ज़्यादा कुंतल धान घर पर पड़ा है डंप

खेतासराय(जौनपुर)

शाहगंज ब्लॉक के खुदौली क्रय केंद्र पर किसानों का धान खरीदे न जाने के कारण किसान ख़ासे परेशान है । गांव के दो दर्जन बड़े काश्तकारों का धान खुले आसमान के नीचे बाहर पड़ा है । केंद्र प्रभारी द्वारा कुछ न बताने पर किसान असमंज में है ।

उक्त गांव के अलावा अन्य गांव के किसान केंद्र पर चक्कर लगाने को मजबूर है । इस गांव के कई किसानों ने बताया कि मौसम के बदलाव के चलते उनके लाखों रुपये के धान घर पर डंप पड़ा हुआ है । केंद्र पर जाने पर प्रभारी जय सिंह द्वारा संतोष जनक जवाब न मिलने से उनके माथे पर चिंता की लकीर बनी हुई है ।
वही राइस मिलों के बिचौलिया भी उनसे औने पौने दामों पर लेने के जुगत में है ।
सूत्रों की मानी जाए तो केंद्र प्रभारी कागजो पर किसानों का धान उठान कर रहे है ।
इस बाबत एसडीएम शैलेन्द्र कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नही हो सका ।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है ।

About Author