राज्यस्तरीय पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं युवा व दिव्यांग मतदाता
राज्यस्तरीय पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं युवा व दिव्यांग मतदाता
जौनपुर-जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि. रा.) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में उनके कक्ष में मीटिंग हुई। जिसमें राज्य स्तरीय आनलाइन पोस्टर/ स्लोगन प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार करने पर चर्चा हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि युवा मतदाताओं को पंजीकरण हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं सभी दिव्याग मतदाता हेतु राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई है।
आनलाइन पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता की थीम नैतिक मतदान, केवाईसी, सी-विजिल, वीएचए एवं सक्षम एैप की उपयोगिता, मतदान क्यों तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाना आदि विषयक आयोजित राज्य स्तरीय आनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में इच्छुक अर्ह वर्ग के मतदाता 8 जनवरी 2024 तक प्रतिभाग कर सकते हैं। पुरस्कार की घोषणा 20 जनवरी 2024 को की जायेगी। पुरस्कार हेतु ऐसे युवा व दिव्यांग मतदाता ही पात्र होंगे जिनका नाम 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित अन्तिम मतदाता सूची में दर्ज होगा। प्रदेश स्तर पर विजेताओं को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में निर्वाचन विभाग से सम्बन्धित किसी कर्मचारी/अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जायेगा।
आगे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का लिंक तथा क्यू आर कोड मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया हैण्डल्स फेसबुक, ट्वीटर व इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। पोस्टर डिजाइनिंग व स्लोगन राइटिंग हेतु लिंक निम्न हैं-
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील किया है कि स्कूल/कालेजों द्वारा छात्रों/ छात्राओं की अधिकाधिक पात्र मतदाताओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनश्चित कराये।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।