मदरसा दारूल इरफान में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया।
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231219-WA0002-1024x460.jpg)
मदरसा दारूल इरफान में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया।
जौनपुर। नगर के मोहल्ला बोदकरपुर स्थित मदरसा दारुल इरफान जौनपुर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर मदरसा के बच्चो ने नात पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया, तत्पश्चात मदरसा दारुल इरफान बोदकरपुर जौनपुर स्टाफ के गुजारिश पर मदरसा के शिक्षक जनाब समीउल्लाह फलाही जामी ने भारत के मशहूर शायर रईस अंसारी की एक मशहूर ग़ज़ल को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पेश किया, जिसे सभी शिक्षकों और छात्रों ने खूब सराहा। उसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मदरसा के मुर्तजा हसन मदनी ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर लोगों के
अधिकारों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन समीउल्लाह फलाही जामी ने किया। इस अवसर पर मौलाना अल्ताफुर्ररहमान सलफी , मास्टर मुहम्मद अकबर, मास्टर सिबगतुल्लाह, मास्टर मुहम्मद शाहिद, शाहीन आरा, परवीन अंसारी, शमशाद, अब्दुल रहीम आदि मौजूद रहे।