October 19, 2024

कौशल विकास के चिकित्सा शिविर में 290 का हुआ निःशुल्क परीक्षण व दवा वितरण

Share

कौशल विकास के चिकित्सा शिविर में 290 का हुआ निःशुल्क परीक्षण व दवा वितरण

जौनपुर।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान द्वारा सोमवार को नगर के महरूपुर स्थित अशोक सिंह फार्मेसी कॉलेज में एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे लगभग 290 लोगो का चिकित्सकीय परीक्षण करके परामर्श दिया गया तथा आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी डी महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कौशल विकास योजना से देश के युवाओं को लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा जो प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज इस मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है यह प्रशसनीय है,भविष्य में भी ऐसे ही कैम्प का आयोजन होते रहना चाहिए।कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक व जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज ने कहा कि कौशल विकास मिशन का उद्देश्य युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलवाना है,उद्योग विकास संस्थान द्वारा नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने के लिये जो कार्यक्रम कराए जा रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं।उद्योग विकास संस्थान के प्रोजेक्ट हेड राजीव पाठक ने बताया कि वर्तमान में उक्त परिसर में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत टेलेहेल्थ सर्विसेज को ऑर्डिनेटर का कोर्स संचालित किया जा रहा है,जिसके क्रम में आज मेडिकल कैम्प का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया है कि वास्तविक चिकित्सकों व मरीजों के साथ को ऑर्डिनेटर की भूमिका का निर्वहन करना ये प्रशिक्षणर्थि सीख सकें।इस अवसर पर चिकित्सकीय पैनल में उपस्थित डॉ प्रभात कौशल,डॉ मुकेश शुक्ल,डॉ शिखा शुक्ला,डॉ मिथिलेश श्रीवास्तव, डॉ आनंद कुमार,डॉ गौरव प्रकाश मौर्य,डॉ दिनेश कुमार को अतिथि द्वय के द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेडिकल कैम्प के संयोजक राजेश मौर्य ,डी. डी. यू.जी.के.वाई. के डीपीएम प्रभात पांडेय,ट्रेनर अनुज पटेल,अशोक फार्मेसी के प्रिंसिपल जयंत कुमार मौर्य,रजिस्ट्रार उमाकांत गिरी,करिश्मा गौड़,अंजली,समेत कौशल विकास के प्रशिक्षणर्थि उपस्थित रहे।

About Author