February 5, 2025

डीएम के आदेश पर डेढ़ दर्जन छुट्टा पशु पकड़कर भेजे गए गोशाला

Share

डीएम के आदेश पर डेढ़ दर्जन छुट्टा पशु पकड़कर भेजे गए गोशाला
जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम सभाओं में सोमवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के आदेश पर डेढ़ दर्जन छुट्टा गोवंशों को पकड़ा गया।जिन्हें नजदीक के गोशाला भेजा गया।
ज्ञात हो जिलाधिकारी ने तीन दिन के अंदर सभी छुट्टा पशुओं को पकड़ के गोशालाओं में रखवाने का आदेश दिया था।उसी आदेश के क्रम में सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने सभी ग्राम सचिवों को आदेश दिया कि अपने अपने ग्राम सभा मे छुट्टा घूम रहे पशुओं को तत्काल पकड़वाकर गोशालाओं में रखवा दें।उनके आदेश पर लाडनपुर से सचिव अभिषेक यादव ने चार,आरती मौर्य ने चार, रत्नेश सोनकर ने चार तथा ग्राम पंचायत अधिकारी साजिद अंसारी ने तीन छुट्टा पशुओं को सफाई कर्मी व ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर गाड़ी बुलवाकर नजदीकी गोशालाओं पर भिजवाया। ग्राम पंचायत अधिकारी साजिद अंसारी ने ग्रामीणों से कहा अगर आप लोगों को कहीं पर छुट्टा पशु दिखाई देते हैं तो आप लोग हमारे नंबर पर हमें कॉल करके सूचना दीजिए। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author