October 18, 2024

जौनपुर में प्रजापति समाज ने दोहरे हत्याकांड में सरकार को एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

Share

जौनपुर में प्रजापति समाज ने दोहरे हत्याकांड में सरकार को एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों के आश्वासन के बाद भी नही मिली सहायता

जौनपुर, विगत 28 नवम्बर को जौनपुर में दो प्रजापति सगे भाइयों की हत्या कर दी जाती है, सत्ता पक्ष व विपक्ष की तरफ से पीड़ित परिवार को आश्वासन के सिवा अभी तक कोई सरकारी मदद दिलाने का प्रयास नहीं किया गया। जौनपुर के खेतासराय कस्बे में प्रजापति परिवार के दो सगे भाइयों अजय व अंकित प्रजापति की 28 नवम्बर को चाकू से गोद कर हत्या कर दिया गया था। जिससे पूरा जिला दहल गया था। एक दिसम्बर को प्रजापति महासभा जौनपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर को ज्ञापन सौंप कर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी व एक करोड़ रूपये तथा एक एकड़ जमीन की मांग किया था। जिले के लगभग समस्त नेता व संगठन के पदाधिकारी पीड़ित परिवार के घर जाकर सांत्वना व हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया था। सत्ता पक्ष से मंत्री गिरीश चंद्र यादव व डा. धर्मवीर प्रजापति भी शासन की तरफ से पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद दिलाने का का आश्वासन दिया था। लेकिन हत्या के 18 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक शासन की तरफ से न तो कोई आर्थिक मदद दिया गया और न तो पीड़ित परिवार को नौकरी ही दिया गया। प्रजापति महासभा जौनपुर ने आज जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर को ज्ञापन देकर एक हफ्ते का अल्टीमेट राज्य सरकार को दिया है, कि यदि पीड़ित परिवार की मांगे एक हफ्ते में पूरी नहीं हुई तो दिनांक 23 दिसंबर 2023 को अन्य सामाजिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट कैंपस जौनपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रजापति के अलावा डा. योगेंद्र प्रजापति, अरुण कुमार प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति राजेश वर्मा व सुधाकर प्रजापति, अरविंद प्रजापति जियालाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे। 23 दिसंबर को जौनपुर के इस आंदोलन एवं धरने में प्रदेश एवं देश के सैकड़ो संगठन एवं राजनीतिक पार्टियां मजबूती के साथ उपस्थित होंगी ।

About Author