October 19, 2024

जातिगत जनगणना को लेकर सपा के प्रदेश सचिव ने भाजपा सरकार को घेरा

Share

जातिगत जनगणना को लेकर सपा के प्रदेश सचिव ने भाजपा सरकार को घेरा

सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं।समाजवादी पार्टी से सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सपा के प्रखर और ओजस्वी नेता भीम निषाद ने कमर कस ली है। उन्होंने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं की। खैरहा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की मोदी- योगी की सरकार निषाद समाज की उपेक्षा कर रही है।उन्होंने भाजपा की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए निशाना साधा।उन्होंने कहा सरकार ने सुल्तानपुर जनपद से लोकसभा और विधानसभा की सीट पर एक भी निषाद को टिकट नहीं दिया। निषादों का यह अपमान निषाद समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद को सियासी जमीन समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सैनिकों ,किसानों, छात्रों, पिछड़े दलित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए काम किया।

उनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार पिछड़े और दलितों को केवल झुनझुना पकड़ाती है।उन्होंने उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना और हर विभागों में संविधान द्वारा आरक्षण न लागू करने पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह सरकार रोजगार देने के बजाय युवाओं को घर बैठे राशन देकर उन्हें पंगु और अकर्मण्य बना रही है। संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। जगह-जगह एकत्रित समर्थकों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संचालन श्री राम निषाद ने किया। इस अवसर पर प्रधान हरिवंश निषाद,नीरज निषाद प्रधान, महादेव निषाद प्रधान,कल्लू यादव,शिव सहाय यादव,सुभाष चंद्र निषाद प्रधान, दिनेश निषाद बीडीसी, सुरेश निषाद, निर्भय नारायण कोटेदार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

About Author