सोमवार को दिनभर चलती रही फाइनल में हार की समीक्षा
सोमवार को दिनभर चलती रही फाइनल में हार की समीक्षा
रविवार की रात भारत की एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में हार की समीक्षा पूरे जनपद में चलती रही। बसों, ट्रेनों बाजारों और कस्बों की चाय दुकानों पर हर कोई हार के कारणों पर अपना-अपना मत रखता रहा। यही हाल कार्यालयों और स्कूल कालेजों में रहा जहां छात्र और छात्राओं को हार पर चर्चा करते हुए देखा गया। जनपद में शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, जौनपुर आदि में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए व्यस्था की गई थी। गांवों और छोटी-छोटी बाजारों में लोग अपना काम काज छोड़कर टेलीविजन, मोबाइल और रेडियो से चिपके रहे।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां ग्रामीण रेडियो पर मैच की कमेन्ट्री सुन रहे हैं। विराट कोहली के आउट होने के बाद उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा सकती हैं।कल के मैच में हर आयु और आय वर्ग के लोग मैच में भारत की जीत को लेकर बहुत ही आशान्वित था।इस आशा का सबसे बड़ा आधार यही था कि पूरी प्रतियोगिता में भारत एक भी मैच हारा नहीं था।मैच जीतने पर बहुत लोगों ने आतिशबाजी के लिए पटाखों की खरीदारी की थी लेकिन उनकी यह तमन्ना साकार नहीं हो सकी। दोनों पारियों में कुल 93 ओवर का मैच खेला गया जिसमें भारतीय खेमे में दोनों ही पारियों में कुल मिलाकर बारह से पन्द्रह ओवरों में ही खुशी का माहौल रहा। भारतीय पारी में शुरुआत में तीन विकेट गिरने से पहले और आस्ट्रेलियाई पारी में शुरुआत में ही तीन विकेट गिरने के बाद। दर्शकों को मैच में ज्यादातर समय में मायूस ही रहना पड़ा। सोमवार की सुबह पिछले कई दिनों से जो लोग भारत की जीत पक्का होने का दिन रात दावा कर रहे थे, उनके लिए बड़ी बोझिल थी।बामी गांव की ही कक्षा 7 में पढ़ने वाली शगुन सिंह कल की हार की मायूसी के चलते सोमवार को स्कूल न जाने के लिए अपनी नानी से कह रही थी।