January 15, 2025

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं 500 कंबल वितरण जरौना स्टेशन पर डॉ.अमित कुमार यादव, जज सिंह अन्ना,थानाध्यक्ष मीरगंज,डॉ.गुड्डू, डा.राजनयादवने किया।

Share

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं 500 कंबल वितरण जरौना स्टेशन पर डॉ.अमित कुमार यादव, जज सिंह अन्ना,थानाध्यक्ष मीरगंज,डॉ.गुड्डू, डा.राजनयादवने किया

मछली शहर विधानसभा के जरौना रेलवे स्टेशन पर डॉ गुड्डू खान क्लीनिक पर लोक नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर मियाचक बरसठी द्वारा फ्री कैंम्प एवं कंबल वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जज सिंह अन्ना, थानाध्यक्ष मीरगंज,डॉक्टर गुड्डू खान डा.राजन थे। अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. आशीष कुमार यादव एवं डॉक्टर दीप्ति यादव मियां चक बरसठी द्वारा 300 मरीज का शुगर,ब्लड प्रेशर ,गठिया रोग,एवं पेट रोग, संबंधी फ्री दवा वितरण किया गया ।आयोजन बहुत बड़ा हो गया,थानाध्यक्ष मीरगंज और जज सिंह अन्ना ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए 500 कंबल वितरण की भी सराहना की । जज सिंह अन्ना का अभियान कोई ठंड से डरे नहीं कोई ठंड से मरे नहीं, समस्त समाज सेवायों द्वारा जाड़े भर बिभिन्न स्थानों पर आयोजन करके पूरा किया जाएगा ।कंबल वितरण में कसेरवा, पांडेपुर, बसेरवा ,दीनापुर, भटहर, पुरेशवा, दाउदपुर, सिरौली, जरौना, करियांव,गांधीनगर, मीरपुर मेदपुर के बनवासियों को500 कंबल वितरित किया गया । भारी संख्या में वनवासियों के पहुंचने पर कंबल वितरण में व्यवस्था भी हुई ।

About Author