जागरण पहल ने मनाया विश्व शौचालय दिवस

Share

जागरण पहल ने मनाया विश्व शौचालय दिवस

डायरिया के बारे में किया गया जागरूक

शाहगंज।जागरण पहल दवारा डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया करायकर्म के अंतर्गत डिटॉल डायरिया नेट जीरो करायकर्म के साथ विश्व शौचालय दिवस पर सुइथाकला विकासखंड क्षेत्र के भेला गाँव में स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। विभिन्न प्रकार के स्लोगन जैसे
“शौचालय का जो करे प्रयोग, स्वस्थ्य रहे और बने निरोग ” व तख्ती के माध्यम से लोगों को शौचालय के प्रयोग और खुले में शौच न करने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
रेकेट,डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के बैनर तले चल रहे कार्यक्रम डिटॉल डायरिया नेट जीरो के साथ साथ विश्व शौचालय दिवस का आयोजन कर जन जन में इज्जतघर के महत्व को बताया। सुइथाकला
ब्लॉक कोर्डिनेटर विशाल सिंह ने बताया कि
विश्व शौचालय दिवस’ मनाने का उद्देश्य
लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करता है I खुले में शौच करना मतलब बीमारियों को न्योता देना है I खुले में शौच करने का सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है I ऐसे में हमें इन सारी चीजों का बेहद खास ध्यान देना चाहिए I सहायक को- ऑर्डिनेटर दीपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खुले में शौच करने से बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती है I
कार्यक्रम में एलडीजी रागिनी सिंह तथा श्रद्धा सिंह ने गांव में लोगों से मिलकर स्वच्छता को जीवन का अंग बनाने की अपील की।

About Author