October 18, 2024

माइनोरिटी वेलफेयर सोसायटी ने कार्यक्रम आयोजित कर मिर्जा दावर बेग को अर्पित की श्रद्धांजलि

Share

माइनोरिटी वेलफेयर सोसायटी ने कार्यक्रम आयोजित कर मिर्जा दावर बेग को अर्पित की श्रद्धांजलि
जौनपुर
शहर के रूहट्टा निवासी मिर्जा दावर बेग की मृत्यु पिछले हफ्ते हो गई थी वो शहर के ही नही जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर अपनी एक अलग व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे।उनकी याद में एक ताज़ियाती जलसे का कार्यक्रम शहर में रखा गया जिसमे राधे रमण जायसवाल ,
शोएब अच्छु खा ने अपने ख्यालात से खिराजे अकीदत पेश किया
प्रोग्राम का आगाज़ हनीफ अंसारी शायर ने यासीन नही मिला कोई ताहा नही मिला,कोई मेरे रसूल के जैसा न मिला,पढ़ कर किया
प्रोग्राम को खेताबत करते हुए मौलाना वसीम शेरवानी ने कहा की बिछड़ा वो कुछ इस तरह से की रुत ही बदल गई,वो एक शख्स सारे शहर को वीरान बना गया,
सदारत अकरम जौनपुरी शायर ने की,नेयाज ताहिर शेखू ने निज़ामत किया,
मास्टर शमीम ने खिराजे अकीदत पेश कर उनके सुपुत्र शेखू से लोगों को ताअरुफ करवाया ,मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सरफ़राज़ अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत ज़फराबाद रहे अतिथि राधे रमण जायसवाल ने अपनी याद मिर्जा साहब के साथ बिताए हुए लम्हों को याद किया।अध्यक्ष नगर व्यापार मण्डल शकील अहमद पूर्व अध्यक्ष जेसीआई, शशांक सिंह रानू पूर्व अध्यक्ष श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने भी अपनी श्रद्धांजलि पेश की ,आभार संस्था अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने किया,
सम्बोधन मेंहदी रज़ा एडवोकेट ने किया इस मौके पर रियाजुल हक़ पत्रकार ने कहा की मौत उसकी है जिसका करे जमाना अफ़सोस,यूं तो मरने के लिए दुनिया में आए ही सभी लोग।सोसायटी के सदर हफीज शाह ने सभी आए लोगो का शुक्रिया अदा किया,
इस मौके पर महासचिव एजाज़ अहमद,कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसिम,संयोजक मिर्ज़ा तालिब क़ज़लबाश,हाजी इमरान,साजिद निसार,हाजी सैय्यद फ़रोग, मास्टर वसीम अहमद,आमिर कुरैशी,अलमास सिद्दीकी सभासद,शकील मंसूरी,मास्टर कलीम,फरदीन मीरपुर,मोहम्मद अफ्फान,मोहम्मद साद,अज़ीम जौनपुरी,फहीम अंसारी,उबैद अंसारी,मुन्नू हाशमी,खालिक मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।

About Author