October 18, 2024

डॉ. दीपक को सीएसटीयूपी से मिला 11.36 लाख का प्रोजेक्ट

Share

डॉ. दीपक को सीएसटीयूपी से मिला 11.36 लाख का प्रोजेक्ट

जौनपुर। रज्जू भैया संस्थान के गणित विभाग के सहायक आचार्य ‘डॉ. दीपक कुमार मौर्य’ को विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश (सीएसटी यूपी ) द्वारा हिट ट्रांसमिशन का नैनो फ्लड्स इन हीट एक्सचेंजर फॉर सोलर एनर्जी’ विषय पर शोध हेतु 11 लाख 36 हजार रूपये का प्रोजेक्ट प्रदान किया गया। वर्तमान में इनके निर्देशन में दो शोधार्थी ‘विकास कुमार शर्मा और ज्योति यादव’ शोध कर रहे हैं। इनके शोध का शीर्षक इस प्रोजेक्ट से सम्बन्धित विषय पर ही आधारित है। डॉ. मौर्य को विगत वर्ष में नेशनल अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड और इंटरनेशनल रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। यह प्रोजेक्ट थर्मल सिस्टम में उपयोग किए जाने वाले सरल और हाइब्रिड नैनोफ्लुइड्स के स्थिरता आकलन पर एक परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है, जैसे कि हीट एक्सचेंजर्स, सोलर कलेक्टर, और हाइब्रिड फोटोवोल्टिक-थर्मल (पीवीटी) सौर प्रणाली जीवन चक्र पद्धति आदि पर भी ध्यान केंद्रित करता है। इस प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रॉनिक कूलिंग, ऑटोमोबाइल रेडिएटर, प्रशीतन प्रणाली आदि जैसे विभिन्न गर्मी हस्तांतरण उपकरणों में नैनोफ्लुइड्स का उपयोग करने के लिए एक संक्षिप्त और अद्यतन समीक्षा प्रदान किये जाने भी प्रस्तावित है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने डॉ. मौर्य को बधाई देते हुए इस प्रोजेक्ट में मिले अनुदान की भी सराहना की। इस मौके पर संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मिथिलेश सिंह , निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. गिरिधर मिश्रा, , डॉ. सौरभ कुमार सिंह डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी, डॉ. सुजीत चौरसिया एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।

About Author