महर्षि वाल्मीकि के जयंती पर नगर पंचायत के कर्मचारियों को चेयरमैन प्रतिनिधि व एसडीएम द्वारा किया गया सम्मानित

महर्षि वाल्मीकि के जयंती पर नगर पंचायत के कर्मचारियों को चेयरमैन प्रतिनिधि व एसडीएम द्वारा किया गया सम्मानित।
जफराबाद।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शासन के निर्देश के अनुपालन में नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय परिसर में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई। इस दौरान नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान व प्रभारी ईओ एसडीएम लाल बहादुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को अंग वस्त्रम व प्रमाण पत्र देकर समान्नित किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने कर्मचारियों के उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि समय- समय पर मेहनती कर्मचारियों को सम्मानित करता रहेगा।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान, प्रभारी ईओ एसडीएम लाल बहादुर, सभासद सुनीता देवी, जोगेंद्र निषाद, दिलशाद अहमद, ओवैश खान, परवेज कुरेशी, जगत नारायण, अवध नारायण, राजमन, वेद प्रकाश, शहनवाज आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद