February 5, 2025

श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा विधि विधान से किया गया विसर्जन कुंड का पूजन

Share

श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा विधि विधान से किया गया विसर्जन कुंड का पूजन

महा समिति ने लोगों से किया अनुरोध संयमित ढंग से करें मूर्तियों का विसर्जन

जौनपुर श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर द्वारा जनपद की समस्त मां दुर्गा की प्रतिमाओं के लिए बनाए गए विसर्जन कुंड पर महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना व महासचिव राहुल पाठक द्वारा व अन्य पदाधिकारी द्वारा नारियल तोड़कर विधि विधान पूर्वक हवन पूजन कर कुंड को दशहरा के अवसर पर विसर्जित होने वाली मां की प्रतिमाओं के लिए तैयार किया गया। कुंड पर हवन पूजन पंडित रजनीकांत द्विवेदी व निशा कांत द्विवेदी द्वारा संपन्न कराया गया इस अवसर पर संरक्षक मंडल के सभी लोग व प्रबंधक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा विधिवत कुंड का निरीक्षण भी किया गया साथ ही कुंड पर लगाए गए तमाम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया गया। इस मौके पर महासमिति के मनीष देव
लालचंद निषाद डॉ विजय रघुवंशी संजय मोदनवाल सुमित उपाध्याय संतोष मौर्य मनीष गुप्ता चंद्रशेखर गुप्ता दीपक श्रीवास्तव रत्नेश सिंह महेश जायसवाल आलोक वैश्य राम प्रकाश यादव रोहित निषाद संजय विश्वकर्मा अमित गुप्ता रवि शर्मा व अन्य समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

About Author