September 21, 2024

नदियों एवम जल स्रोतों पर सतही कार्य करने की आवश्यकता :राम आशीष जी

Share

जौनपुर गंगा समग्र के गोमती भाग को लेकर माधव संघ आश्रम
पर आवश्यक बैठक किया गया। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामाशीष जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, गंगा समग्र द्वारा माँ गंगा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर
बैठक को रामाशीष जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, गंगा समग्र ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हम सभी को नदियों एवम अन्य जल स्रोतों की अविरलता और निर्मलता के लिए सतही तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने ने कहा कि गंगा समग्र के ध्येय वाक्य अविरल गंगा निर्मल गंगा तभी सार्थक हो सकती हैं जब हम सभी जनजागरण, रचनात्मक एवम संगठन के तीन सूत्र पर एक साथ काम करे। इस कार्य के लिए आगामी 04 नवंबर को गंगा महोत्सव पर विभिन्न कार्य योजना को बताते हुए उचित दिशा निर्देश भी दिया। इस गंगा महोत्सव पर डॉ संजीव मौर्य, पंकज जी, डॉ अश्विनी गुप्ता, और डॉ आशीष श्रीवास्तव को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मोटरसाइकिल रैली का शिवम प्रजापति, निबंध प्रतियोगिता के लिए अवधेश गिरी, डॉ अखिलेश पांडेय को वाद विवाद एवम पोस्टर प्रतियोगिता एवम सरोवर पर जागरण और गोष्ठी कार्यक्रम अतुल सिंह, अवनीश जी दीपक श्रीवास्तव पत्रकार और भृगुनाथ पाठक को संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री अंबरीश जी, डॉ अनिल सिंह, विवेक पाठक, विकाश पाठक, कृष्णा पाठक आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त सह संयोजक डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।

About Author