September 19, 2024

फायदे समझ में आए तो टीकाकरण को तैयार हुए लोग

Share


शहरी क्षेत्र की कव्वाल बस्ती मुफ्ती मोहल्ला में सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान

जौनपुर, 12 अक्टूबर 2023।
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान (आईएमआई 5.0)
के तहत शहरी क्षेत्र की कव्वाल बस्ती मुफ्ती मोहल्ला में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया। इनमें इनकार करने वाले परिवारों के 27 बच्चों में से 14 का टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण सफल बनाने के लिए बीते सप्ताह एक सामुदायिक बैठक की गई थी। इसमें क्षेत्र के प्रभावशाली लोग, कोटेदार, मौलाना आदि लोगों ने भाग लिया था। इस दौरान टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने की रणनीति बनाई गई। इसके बाद टीम कव्वाल बस्ती मुफ्ती मोहल्ला पहुंची। जहां कुछ परिवारों ने अपने बच्चों का टीकाकरण करवा लिया जबकि कुछ ऐसे भी परिवार मिले जो अपने बच्चों को टीकाकरण से दिक्कत नहीं होने के लिए स्टाम्प पर लिखित रूप से आश्वासन मांग रहे थे। इसके लिए सभी लोगों ने उन्हें समझाया। बताया कि यह टीकाकरण उनके बच्चों का 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है। बच्चे टीबी,‌ काली खांसी, गलाघोंटू, टिटनेस, निमोनिया, पीलिया, हिब इंफेक्शन, दिमागी बुखार, खसरा, रुबेला, डायरिया, पोलियो आदि बीमारियों से सुरक्षित बनाता है। टीकाकरण में सहयोग करने के लिए अल्पसंख्यक कार्यालय से नामित मदरसा के मौलाना, कोटेदार, बीआरटी टीम के देवेश मौर्या, यूनिसेफ से बीएमसी शीला, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता थीं। सभी ने टीम बनाकर कार्य किया तब जाकर कामयाबी मिली।

About Author