February 5, 2025

मानसिक मंद लोगों का निःशुल्क इलाज

Share


मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर तथा दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का आयोजन

जौनपुर, 10 अक्टूबर 2023। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला पुरुष चिकित्सालय में विशाल मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर लगा तथा दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का आयोजन हुआ। इसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ ने मानसिक मंद लोगों का नि: शुल्क इलाज किया।
इस दौरान कुल 108 मरीजों की जांच मनोचिकित्सक डॉ ऋषि कुमार सोनी ने की। इसमें 45 मानसिक रोगी पाए गए। उनका उपचार एवं काउंसलिंग क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट राम प्रकाश पाल ने किया। चार मानसिक रोगियों को मानसिक विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। 79 शुगर तथा 40 बीपी के रोगियों का उपचार किया गया। एनसीडी सेल के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ राजीव कुमार ने बताया कि पूरे विश्व में 10 अक्टूबर को पूरा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाता है। मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह ही है। इसका इलाज संभव है।
जिला पुरुष चिकित्सालय की एनसीडी क्लीनिक के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा केके पांडे ने तनाव, एकल परिवार व अन्य समस्याओं को मानसिक रोगों का कारण बताया। मानसिक समस्या से ग्रसित व्यक्ति को नियमित इलाज के साथ साथ पौष्टिक आहार, पर्याप्त नींद, नियमित व्यायाम तथा नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विश्व में हर चार में से एक व्यक्ति किसी न किसी मोड़ पर मानसिक समस्या से ग्रसित होते हैं।
मुख्य अतिथि जिला पुरुष चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके राय, जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉ शोभना दूबे , चिकित्सा अधिकारी डॉ शयन दास ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीएमओ कार्यालय, एनसीडी क्लीनिक तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author