September 21, 2024

विधायक रमेश सिंह ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किया दिव्यांग उपकरण

Share

            जौनपुर  सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय के नेतृत्व में एलिमको कानपुर द्वारा उपकरण वितरण कैंप का अयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक रमेश सिंह जी व माननीय मंत्री गिरीशचंद यादव जी के प्रतिनिधि अजय सिंह प्रधान जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल जी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
               जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि यह उपकरण उन दिव्यांग बच्चों को दिया जा रहा है जो परिषदीय विद्यालयों में नामांकित है जिससे वे उपकरण के सहारे विद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण कर सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है अब ये दिव्यांग बच्चे इन उपकरण के सहारे विद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं।
                एलिमको कानपुर के आडियो लाजिस्ट ज्ञानेंद्र सिंह, डाटा ऑपरेटर आदर्श द्विवेदी, विकास कुमार कैलीपर ने 301 उपकरण में 167 दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिया जिसमें 18 ट्राइसाइकिल, 46 व्हीलचेयर 36 बैसाखी, 27 सीपी चेयर, 43 रोलेटर, 4 ब्रेलकिट, 7 कैलीपर, 52 कान की मशीन वितरण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
              मौके पर कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, विंध्यवासिनी उपाध्याय, डॉ0 पी0डी0 तिवारी, प्रमोद कुमार सैनी, सुशील दीक्षित, विवेक सिंह, ज्योति सिंह, अरूण सिंह, किरण पाण्डेय, सीमा सिंह, दुष्यंत सिंह, लल्लन पाण्डेय, शशिकांत, अशोक गुप्ता, मो0 साकिब, सन्तोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

About Author