October 14, 2025

श्रुतलेख परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा का विद्यालय में किया गया सम्मानित

Share

श्रुतलेख परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा का विद्यालय में किया गया सम्मानित

कंपोजिट विद्यालय मयंदीपुर ब्लाक बक्शा की छात्रा शगुन यादव पुत्री विजय यादव ने जनपद स्तरीय श्रुतलेख प्रतियोगिता में पूरे जिले में प्रथम स्थान पाकर अपने विद्यालय /गांव मयन्दीपुर का नाम रोशन किया है, इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से 21 ब्लॉकों के चयनित छात्रों ने हिस्सा लिया था ,
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरन सिंह ने प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा को माला पहनाकर और पारितोषिक देकर सम्मानित किया,और कहा कि छात्रा ने इस उपलब्धि के माध्यम से पूरे विद्यालय और गांव का नाम जनपद स्तर पर रोशन किया है, छात्रा का सपना है कि वो डॉक्टर बनकर गरीबो की सेवा करे।
इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह,सुरेंद्र मोहन सिंह, राजेश सिंह,अंकिता यादव,सुनीता,जमील,विनीत,रविन्द्र प्रताप बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author