February 5, 2025

द मर्सी क्लब की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न,

Share


जौनपुर के ऐतिहासिक जश्ने ईद ए मिलाद के मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मीडिया प्रभारी का हुआ भव्य स्वागत
जौनपुर
जिले की अग्रणी सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था द मर्सी क्लब की एक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक नगर के हुसैनाबाद स्थित एक होटल में संपन्न हुई ,बैठक की मुख्य अतिथि के रूप में जिला महिला थाना अध्यक्ष सरोज सिंह उपस्थित रही,इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष एजाज हाशमी ने कहा कि आज पूरी दुनिया पब्लिसिटी पर आधारित हो चुकी है पब्लिसिटी के कारण ही हम अमेरिका में होने वाले किसी कार्यक्रम को अपने कमरे में बैठकर तुरंत जान जाते हैं,
वही मुख्य अतिथि सरोज सिंह ने कहा कि क्लब महिलाओं के उत्थान व उनके अधिकार के बारे में लगातार कार्यक्रम करके महिलाओं को जागरुक कर रही है, और भी लोगों को उक्त संस्था के कार्यों की तरह आगे आकर महिलाओं को जागृत करने का कार्यक्रम करना चाहिए ताकि समाज में उनको भी बराबर का सम्मान मिलता रहे,वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राखी सिंह ने भी क्लब के क्रियाकलापों पर विस्तार से व्याख्यान किया,इस मौके सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार रियाजुल हक को जिले में होने वाले ऐतिहासिक जश्ने ईद मिलाद के मेले को सकुशल संपन्न कराने व उक्त मेले की भरपूर पब्लिसिटी करने के लिए सम्मानित किया गया। मास्टर कलीम सिद्दीकी ने बताया की आज कोई भी कार्यक्रम कहीं पर भी हो रहा हो उसका प्रचार व प्रसार पब्लिसिटी के माध्यम से करना बहुत ही आसान हो गया है। कार्यक्रम का समापन नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से शोभना स्मृति ,अजय दुबे,रितेश श्रीवास्तव,आफताब सिद्दीकी, मुस्तकिम अहमद,मनोज सेठ,जितेंद्र,राजेश,फिरोज अहमद,राखी सिंह,खालिक मंसूरी,आफताब राजू,आदि मेंबर मौजूद रहे।

About Author