अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर 65 वर्षीय महिला की हुई घटना स्थल पर मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर 65 वर्षीय महिला की हुई घटना स्थल पर मौत —-
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह में हौज गांव के समीप भारत पेट्रोलियम पंप के सामने के एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने जाने से एक 65 वर्षीय वृद्धा महिला की मौत हो गई ।आपको बताते चले की उमेश्वरी देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय अकबाल बहादुर सिंह निवासी थाना थान गांव, गांव सुजातपुर ,जिला सीतापुर अपने घर से टूरिस्ट बस द्वारा अयोध्या से वाराणसी के लिए तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी। जैसे ही वह उनकी बस अयोध्या से वाराणसी के लिए जा रही थी । जब टूरिस्ट बस जौनपुर जिले के सरकोनी के पास पहुंची थी कि सरकोनी बाजार से पहले हौज गांव के समीप रविवार की सुबह में रुक गई । जिसमें बस में से सारे यात्री उतारकर अपने – अपने शौच के लिए गए थे कि जिसमें उमेश्वरी देवी भी शौच के लिए सड़क को पार करके शौच के लिए गई थी कि । जब वह शौच करके सड़क को पार कर रही थी कि जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार की एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने उनकी मौत हो गई जब वहां के उनके साथ तीर्थ यात्रियों वालों ने देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई वही तीर्थयार्थियों में से किसी ने स्थानी थाना जलालपुर को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुड़ गई है। वहीं तीर्थ जातियों में मृतक उमेश्वरी देवी के घर पर सूचना दे दिए हैं वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुड़ गई है। बताया जाता है कि मृतक उमेश्वरी देवी का पति अकबाल बहादुर सिंह सिंह की मौत चार महीना पहले हो चुकी है अब बताया जाता है कि उनके चार बेटे हैं जिन चार बेटों के ऊपर से माता-पिता का साया उठ जाने के बाद उनके ऊपर एक समस्या की घड़ी आ गई है। उधर मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
सी भारत से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी कि खास रिपोर्ट