October 18, 2024

फ़िल्म का उद्देश्य समाज में गुरु-शिष्य सम्बन्ध को पुनर्जीवित करना

Share

जौनपुर। शहीदे आजम भगत सिंह की 116 वीं जयंती व गणेश चतुदर्शी के पावन पर्व पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक-छात्र आत्मीय स्नेह बंधन पर अधारित बनायी गयी फिल्म श्सर जी का गुरूवार को टीडीपीजी कालेज के बलरामपुर हाल में रिलीज की गयी। इस फिल्म में के सभी कलाकार बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर, छात्र-छात्राएं व अभिभावक ही है। इस मौके पर किरदार निभाने वाले कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति भी दिया जिसे उपस्थित जनसमूह ने अपना भरपूर समर्थन देते हुए तालियों से उत्साह वर्धन किया। 
 इस फ़िल्म का उद्देश्य समाज में गुरु-शिष्य सम्बन्ध को पुनर्जीवित करना है । शिक्षण व शिक्षा और आसान हो जाती है जब शिक्षक और छात्र के सम्बंध प्रगाढ़ हो जाते हैं।

प्राथमिक विद्यालय के कुशल शिक्षक शिवम सिंह के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है। इस फ़िल्म की पटकथा प्रेम तिवारी शिक्षक प्राथमिक विद

About Author