October 18, 2024

गोद लिए गए 104 टीबी मरीजों को ठाकुरबाड़ी ने पोषाहार किट बांटी

Share

जौनपुर,
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने गोद लिए गए 104 टीबी मरीजों को संस्था के मुख्यालय सिंगरामऊ स्थित गौरी शंकर मंदिर में पोषाहार किट का वितरण किया। मुख्य अतिथि डब्लूएचओ के कंसल्टेंट डॉ. विनोद कुमार वीजी एवं संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l
डॉ विनोद कुमार ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पोषण की आवश्यकता पर बल दिया। सभी रोगियों को दवा के साथ साथ संस्था द्वारा दिए जा रहे प्रोटीन युक्त पोषाहार को नियमित रूप से लेने की सलाह दी। उन्होंने संस्था को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किये जाने पर संस्था प्रमुख और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। संचालन शुभम सिंह ने किया l इस दौरान पोषाहार किट तैयार करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सुनीता देवी, श्यामा देवी एवं शोभावती देवी को सम्मानित किया गयाl शुरुआत में सरस्वती वंदना और स्वागत गीत अंजू मिश्रा, निधि सिंह एवं साक्षी तिवारी ने प्रस्तुत किया l कार्यक्रम में अति. प्रा. स्वा. केंद्र के प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. मुन्ना पण्डेय, लैब असि. सीएल निगम, बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, अनिल शर्मा, लालमणि मिश्र, सत्यजीत मौर्य, मंजू सिंह, आशुतोष शुक्ल, जबी अख्तार, रमाशंकर आदि उपस्थित रहेl

About Author