September 21, 2024

गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर का एसडीएम ने किया मुआयना , राजस्व टीम को जलस्तर पर नजर रखने के दिये निर्देश,

Share

गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर का एसडीएम ने किया मुआयना , राजस्व टीम को जलस्तर पर नजर रखने के दिये निर्देश, आपात स्थिति से निपटने के लिए भी दिए आवश्यक निर्देश।

केराकत।

एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने सोमवार को गोमती नदी के जलस्तर के बढ़ने की सूचना पर तहसील क्षेत्र के सरोज बडेवर गांव में नदी के किनारे पहुच कर मुआयना किया। सरोज बडेवर गांव में नदी के किनारे पहुची एसडीएम नेहा मिश्रा ने इस दौरान राजस्व टीम को हर रोज गोमती नदी के जलस्तर की रीडिंग लेते रहने व गांव में लगातार बने रहने का निर्देश दिया तथा जलस्तर बढ़ने पर आपात स्थिति से निपटने हेतु भी जरूरी दिशा निर्देश दिया। एसडीएम नेहा मिश्रा ने ग्रामीणों को नदी के किनारे न जाने व अपने बच्चों व पशुओं को भी न जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक को निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई स्थिति लगे तत्काल एसडीएम के सीयूजी नम्बर पर, थाने पर और लेखपाल को सूचना दें।

About Author